कुछ लोग भी ऐसे होते हैं
जो पास में रहने वाले को
आंख दिखाया करते हैं।
जो दूर से आते हैं उनको
आंख बिछाया करते हैं।
कुछ लोग भी ऐसे होते हैं
जो हर दौड में शामिल होने को
हरदम ही तत्पर रहते हैं।
हर दौड में आगे रहने को
जो हर दौड में शामिल होते हैं।
कुछ शख्स यहां पर ऐसे हैं
जो बहुत कमाने की खातिर
सब कुछ करने को राजी हैं।
जो रिश्ते, नातों को तोड़-छोड़
पैसे के रिश्तों पर कायम हैं।
कुछ लोग यहां पर ऐसे हैं
जो बहुत कमाने की खातिर
बहुत गंवाया करते हैं।
कुछ लोग यहां पर ऐसे हैं
जो बहुत कमाते हैं फिर भी
दाने-दाने को तरसते हैं।
कुछ लोग यहां पर ऐसे हैं
जो रिश्ते नातों की खातिर
जीवन को गुजारा करते हैं।
जो मर्म समझते हैं सबका
सबको अपना ही समझते हैं।
कुछ लोग यहां पर ऐसे हैं
जो राम नाम के चादर को
रोटी बेटी से लपेटे हैं।
पर राम नाम के सत को यारो
जीवन भर नहीं समझते हैं।
कुछ लोग यहां पर ऐसे हैं
जो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारों में
जीवन भर में यूं ही भटकते हैं।
जो धर्म और अध्यात्म का सत
कभी समझ नहीं पाते हैं।
महेंद्रकुमार सिंह
✍️✍️🌐✍️✍️