” ट्यूशन “
बच्चा होशियार और ज्ञानवान होना चाहिए,
साल बर्बाद नहीं होना चाहिए।
ट्यूशन चाहिए सिर्फ 2 महीने का,
पर गारंटी दो कि बच्चा पास होना चाहिए।
गरीब हूं, गरीबी से त्रस्त हूं,
फिर भी ट्यूशन रखने को समर्थ हूं।
पढ़ता नहीं है घर पर,
खेलता रहता है हर पल।
बदमाश बच्चों का है साथ इसका,
नहीं है कोई नोट्स तैयार इसका।
पिछले साल तो पास हो गया,
सिर्फ 2 महीने के ट्यूशन से तैयार हो गया।
“सर” ने भेजा है आपके पास,
बोला है,
“कर देंगे आप इसकी नैया बेड़ा पार।”
महेंद्रकुमार सिंह
✍️✍️🌐✍️✍️
“Tuition”
The child should be smart and intelligent,
His tenure should not go to waste.
I need tuition for just two months,
But guarantee me that the child must pass.
I am poor, tormented by poverty,
Yet I am capable of arranging tuition.
He doesn’t study at home,
He plays all the time.
He is in the company of mischievous kids,
He has no notes prepared.
Last year, he passed,
Got ready with just two months of tuition.
The teacher has sent me to you,
He said, “You will surely steer his boat across.”
Mahendrakumar Singh
✍️✍️🌐✍️✍️